अमेरिका ने मॉस्ट वांटेड आतंकी और अल कायदा चीफ अल जवाहिरी को ढेर कर दिया. काबुल स्थित घर में आतंकी को ड्रोन हमले से मार गिराया गया. इस सियासत हिंदुस्तान में तेज हो गई है. कारण, बीजेपी सांसद रवि किशन ने भारत के अंदर अल जवाहिरी की सोच रखने वालों को मारने की बात कही तो विपक्ष हमलावर हो गया. सवाल ये था कि रवि किशन का इशारा किस ओर है. जिसकी कहानी सियासतदान अपनी सहूलित के हिसाब से लगाने लगे. देखें ये रिपोर्ट.
America killed the most wanted terrorist and Al Qaeda chief Al Zawahiri. The terrorist was killed in a drone attack in his house in Kabul. This politics has intensified in India.