पंजाब की तरनतारन पुलिस इन दिनों योग कर रही है. तरनतारन के एसएसपी हर रोज सुबह 2 घंटे 67 पुलिस कर्मचारियों को योग की क्लास देकर फिट करने में लगे हुए हैं. (रिपोर्ट-जगदीप सिंह)
दरअसल, तरनतारन में करीब 2105 पुलिस कर्मचारी और अधिकारी हैं. हर साल पंजाब पुलिस की ओर से इनका मेडिकल चेकअप करवाया जाता है. जिसमें 67 पुलिस कर्मचारी और अधिकारी अनफिट पाए गए हैं. इनकी तोंद बाहर निकली हुई है.
अब एसएसपी ध्रुमन निंबले हर रोज इनको 2 घंटे योग क्लास देते हैं. तरनतारन जिले के अंदर कुल 16 पुलिस थाने हैं. इनमें काम करने वाले ज्यादातर पुलिस कर्मचारी और अधिकारी अनफिट पाए गए हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. एसपी रैंक के अधिकारी से लेकर डीएसपी और थाने के दरोगा भी इनमें शामिल हैं.
कुछ दिन पहले ही हाई कोर्ट ने भी आदेश दिया था कि मोटी तोंद वाले पुलिस कर्मचारी और अधिकारी किसी भी अपराधी को पकड़ने के लिए नहीं जाएंगे क्योंकि अपराधी मोटी तोंद वाले पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों का फायदा उठाकर भागने में सफल हो जाते हैं.