संगरूर के भवानीगढ़ में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां पर सड़क किनारे इस्तेमाल की हुईं पीपीई किट के तीन ढेर मिलने से दहशत फैल गई. सुबह उठने के बाद लोगों ने तीन जगह पर पीपीई किट का ढेर देखा तो इलाके में डर का माहौल बन गया. लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी.
(इनपुट: बलवंत सिंह विक्की)
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह सड़क पर इतनी सारी इस्तेमाल हुईं पीपीई किट देखकर इलाके के सभी लोग काफी परेशान हैं. साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि अगर नहर में इन किटों को फेंका जाता तो हालात इससे भी बुरे हो सकते थे.
पुलिस, प्रदूषण बोर्ड की टीम और स्वास्थ्य विभाग के लोग मौके पर पहुंचे. सबसे पहले रास्ते को चारों तरफ से सील किया गया. लोगों को दूर रहने की चेतानवी दी गई. फिर बड़ी एहतियात के साथ इन किटों को हटाने का काम शुरू किया.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि इतनी सारी यूज पीपीई किट किसने फेंकी. आसपास लगे सभी सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस इलाके के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में छानबीन कर रही है.