लोन फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन पंजाब के बरनाला जिले में कई स्थानों पर किया गया. इसी के चलते भी जिला बरनाला के गांव कुंडी कला में तकरीबन 100 महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए इन फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी की और पंजाब सरकार से मांग की कि कोविड-19 के चलते उनके घर के हालात बहुत बुरे हैं, उनका यह लोन माफ किया जाए.
फाइनेंस कंपनी की तरफ से लोन न चुकाने के रूप में उनके घर का सामान उठाने की कोशिश की जा रही है. इन समस्याओं को लेकर वह सिविल प्रशासन से मांग कर रहे हैं. साथ ही 5 दिन के लिए भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान भी किया.
इसी के चलते सोमवार को बरनाला के गांव खुड्डी कलां में उस समय माहौल गरम हो गया जब एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के एजेंट रिकवरी के लिए एक परिवार के घर पहुंचे तो इन सभी महिलाओं ने जमा होकर उन फाइनेंस कंपनी के लोगों का घेराव किया.
महिलाओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की, जिसमें उनकी कंपनी वालों से बहसबाजी हुई. वहीं, कंपनीवालों का रवैया महिलाओं और मीडिया के प्रति भी रुखा नजर आया.
इन प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों की गुंडागर्दी उस समय सामने आई जब मीडिया से बात करने से उन्होंने मना कर दिया और महिलाओं से बदतमीजी करते नजर आए.