scorecardresearch
 
Advertisement
पंजाब

चंडीगढ़: बच्चा गोद में लिए ट्रैफिक ड्यूटी दे रही थी लेडी कांस्टेबल, अब होगी विभागीय जांच

बच्‍चे को गोद में लेकर ट्रैफिक ड्यूटी कर रही थी महिला कांस्टेबल (फोटो- मनजीत सहगल)
  • 1/5

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि चंडीगढ़ के एक व्यस्त चौराहे पर एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल अपने बच्चे को बांहों में थामे हुए अपनी ड्यूटी कर रही थी. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. प्रियंका नाम की इस कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जांच बिठा दी गई है.  

(फोटो- मनजीत सहगल)

बच्‍चे को गोद में लेकर ट्रैफिक ड्यूटी कर रही थी महिला कांस्टेबल (फोटो- मनजीत सहगल)
  • 2/5

ये वीडियो शुक्रवार 5 मार्च का शूट किया हुआ है. तब एक राहगीर ने वहां से गुजरते हुए इस महिला कांस्टेबल को इस तरह ट्रैफिक कंट्रोल करते देखा तो उसने वीडियो बना लिया. उस वक्त ये कांस्टेबल चंडीगढ़ के 15/16/23/34 से लगते गोल चक्कर पर ड्यूटी दे रही थी. शुक्रवार सुबह 11 बजे से इस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिस किसी ने इतने छोटे बच्चे के साथ कांस्टेबल को ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाते देखा, उसकी खूब तारीफ की.   

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by India Today (@indiatoday)

बच्‍चे को गोद में लेकर ट्रैफिक ड्यूटी कर रही थी महिला कांस्टेबल (फोटो- मनजीत सहगल)
  • 3/5

कांस्टेबल प्रियंका को शायद मालूम नहीं था कि यह वायरल वीडियो उसके लिए इतनी दिक्कत खड़ी कर देगा कि उसे विभागीय कार्रवाई झेलनी पड़ेगी.  विभागीय जांच में सामने आया है कि प्रियंका को सेक्टर 15 ,16 ,23 और 34 के गोल चक्कर पर सुबह 8 बजे पहुंचना था लेकिन वह तीन घंटे देरी से यानी 11 बजे पहुंची, वो भी अधिकारियों के बुलाने के बाद.  गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रियंका शुक्रवार को बच्चे के साथ पहले सेक्टर-29 दफ्तर पहुंचीं. वहां मौजूद अधिकारी ने प्रियंका से कहा कि अगर वो छुट्टी लेना चाहें तो ले सकती हैं. लेकिन प्रियंका बच्चा लेकर चौराहे पर ही पहुंच गईं और ड्यूटी शुरू कर दी.  

Advertisement
बच्‍चे को गोद में लेकर ट्रैफिक ड्यूटी कर रही थी महिला कांस्टेबल (फोटो- मनजीत सहगल)
  • 4/5

वायरल वीडियो में अन्य लेडी ट्रैफिक कांस्टेबल को यह कहते भी सुना जा सकता है कि जिस बच्चे को कांस्टेबल ने उठाया है वह उसी का है. सूत्रों के मुताबिक लेडी कांस्टेबल ने अधिकारियों को बताया है कि उसका बच्चा बेहद छोटा है और उसके बिना रह नहीं सकता. मां को पास न देखकर जोर जोर से रोने लगता है. जब वो बहुत ज्यादा रोता है तो कांस्टेबल का पति या फिर परिवार के दूसरे सदस्य बच्चे को लेकर उसी जगह पहुंच जाते हैं जहां प्रियंका की तैनाती होती है. बच्चा प्रियंका के पास आते ही शांत हो जाता है. फिर थोड़ी देर बाद घरवाले बच्चे को लेकर वहां से घर लौट जाते हैं.  

बच्‍चे को गोद में लेकर ट्रैफिक ड्यूटी कर रही थी महिला कांस्टेबल (फोटो- मनजीत सहगल)
  • 5/5

इस मामले पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए. हालांकि पुलिस विभाग के सूत्रों ने प्रियंका के खिलाफ की जा रही विभागीय जांच की पुष्टि की है.

Advertisement
Advertisement