पंजाब के फाजिल्का में शुक्रवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में 13 शिक्षकों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा कोहरे के कारण हुआ है. पुलिस ने कहा कि शिक्षक जिस वाहन से यात्रा कर रहे थे, उसकी एक ट्रक
के साथ भिड़ंत हो गई. यह दुर्घटना यहां से 320 किलोमीटर दूर फाजिल्का-फिरोजपुर राजमार्ग पर हुई.
इस दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पीड़ितों में शिक्षण पेशे से हाल ही में जुड़ने वाले कुछ लोग शामिल हैं.
हादसे में ज्यादातर पीड़ित सरकारी स्कूलों के शिक्षक थे, जो काम के लिए अपने संस्थान जा रहे थे. पुलिस के अनुसार, वाहन में 15 शिक्षक सवार थे, जो दक्षिण-पश्चिमी पंजाब के फाजिल्का और अबोहर से ताल्लुक रखते थे. घटना के बाद से ही ट्रक चालक व इसका क्लीनर फरार है.