scorecardresearch
 

पंजाब में एक साथ 18 अधिकारियों का तबादला

प्रशासनिक फेरबदल के तहत पंजाब सरकार ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से 18 अधिकारियों का तबादला कर दिया जिसमें छह आईएएस अधिकारी हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि छह आईएएस अधिकारियों के अलावा पंजाब सिविल सर्विसेज के 12 अधिकारियों के भी तबादले किए गए.

Advertisement
X
प्रकाश सिंह बादल, CM पंजाब
प्रकाश सिंह बादल, CM पंजाब

प्रशासनिक फेरबदल के तहत पंजाब सरकार ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से 18 अधिकारियों का तबादला कर दिया जिसमें छह आईएएस अधिकारी हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि छह आईएएस अधिकारियों के अलावा पंजाब सिविल सर्विसेज के 12 अधिकारियों के भी तबादले किए गए.
 
जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें राजी पी. श्रीवास्तव को कार्मिक विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का निदेशक भी बनाया गया है. कुमार अंगूरेश प्रसाद सिन्हा को संसदीय मामलों का सचिव बनाया गया है. इसके अलावा वह सामान्य प्रशासन के सचिव भी होंगे.
 
प्रवक्ता ने कहा कि विकास प्रताप को स्थानीय सरकार का सचिव बनाने के अलावा पुनकॉम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है जबकि हरभूपिंदर सिंह को शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. कुमार सौरभ राज को अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) पठानकोट के अलावा नगर निगम पठानकोट के आयुक्त का भी प्रभार दिया गया है. केशव हिंगोनिया पटियाला में पंजाब लोक सेवा आयोग के सचिव होंगे.
 
उन्होंने कहा कि जिन पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें गुरदीप सिंह, विमल कुमार सेतिया, जसबीर सिंह, राकेश कुमार पोपली और राकेश कुमार शामिल हैं.

- इनपुट भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement