दिल्ली में 1993 के बम विस्फोट मामले में दोषी करार दिए गए खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकी देविंदर पाल सिंह भुल्लर को शनिवार को 21 दिनों के लिए पैरोल पर रिहा किया गया.
भुल्लर को 1993 के विस्फोट मामले में दोषी करार दिया गया था. इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 31 लोग घायल हुए थे. हमले में बचे लोगों में युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एमएस बिट्टा भी शामिल हैं.
FLASH: 1993 Delhi bomb blast convict Devinder Pal Singh Bhullar released on 21-day parole pic.twitter.com/YdWhMJlXxS
— ANI (@ANI_news) April 23, 2016
उच्चतम न्यायालय द्वारा मौत की सजा बदले जाने के बाद से भुल्लर उम्रकैद की सजा काट रहा है. उसे 25 अगस्त, 2001 को टाडा अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. भुल्लर शनिवार को जब जेल से बाहर निकला जो उसकी पत्नी नवनीत कौर और दूसरे रिश्तेदार बाहर मौजूद थे.