scorecardresearch
 

पंजाब: तरनतारण में ब्यास नदी में डूबे चार नाबालिग, दो की मौत, 2 लापता

तरनतारण में ब्यास नदी में नहाते समय चार नाबालिग डूब गए. इस हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की तलाश अभी जारी है. मृतकों की पहचान अर्शदीप सिंह और जसपाल सिंह के रूप में हुई है, दोनों की उम्र 17 वर्ष थी. दो अन्य लड़कों की तलाश देर शाम तक जारी थी.

Advertisement
X

पंजाब के तरनतारण में रविवार को ब्यास नदी में नहाते समय चार नाबालिग डूब गए. इस दर्दनाक हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की तलाश अभी जारी है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अर्शदीप सिंह और जसपाल सिंह के रूप में हुई है, दोनों की उम्र 17 वर्ष थी. ये सभी लड़के अपने दोस्तों के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने गए थे लेकिन नहाते वक्त वो गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया. तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया. घंटों की मशक्कत के बाद अर्शदीप और जसपाल के शव नदी से बरामद कर लिए गए.

हालांकि, दो अन्य लड़कों की तलाश देर शाम तक जारी थी. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि नदी में बहाव तेज होने के कारण खोज अभियान में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन पूरी ताकत से प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लापता किशोरों को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके.

Advertisement

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. मृतकों के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में नदी किनारे मौजूद हैं और लापता बच्चों के लिए दुआ कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वो सावधानी बरतें और किसी भी तरह की गतिविधि के लिए नदी के खतरनाक हिस्सों से दूर रहें. गौरतलब है कि ब्यास नदी में गर्मी के मौसम में नहाने की घटनाएं आम हो जाती हैं, लेकिन अक्सर सुरक्षा उपायों की कमी के चलते इस तरह के हादसे सामने आते हैं. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement