scorecardresearch
 

अमृतसर: गर्लफ्रेंड की हत्या करने के लिए गन हाउस से चुरा ली बंदूकें, दो अरेस्ट

अमृतसर में गन हाउस में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अजीत की दोस्ती पानीपत की रहने वाली एक लड़की से थी. लड़की ने उससे कुछ रुपये लिए थे जिसके बाद उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था. अजीत चोरी किए हथियार से लड़की की हत्या करना चाहता था.

Advertisement
X
गनहाउस से चोरी करने वाले दो बदमाश अरेस्ट
गनहाउस से चोरी करने वाले दो बदमाश अरेस्ट

पंजाब के अमृतसर में गन हाउस में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 पिस्तौल बरामद की. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी अजीत की प्रेमिका उससे नाराज थी और उसने ब्लॉक कर दिया था. अजीत चोरी की पिस्तौल से अपनी प्रेमिका का कत्ल करना चाहता था. 

Advertisement

चोरी के बाद आरोपियों ने हथियारों को एक सुनसान जगह पर छुपा दिया था. आरोपियों ने हथियारों के साथ रुपये भी चोरी किए थे जो उन्होंने खर्च कर दिए थे. हथियार चोरी करने के बाद आरोपी रेलवे ट्रैक पर चलते रहे थे जिससे वो सीसीटीवी कैमरे में कैद न हो जाएं. एक आरोपी यूपी तो दूसरा अमृतसर का रहने वाला है. 

गनहाउस से चोरी करने वाले दो आरोपी अरेस्ट

मौके से पुलिस को कई सबूत मिले थे, जिसके बाद कड़ियों को जोड़ा गया और पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई. चोरी करने के बाद दोनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए चंडीगढ़, हरियाणा सहित कई जिलों में घूमते रहे, उन्हें लगा कि कुछ दिन बाद मामला शांत हो जाएगा लेकिन पुलिस उनके पीछे लगी रही. आरोपियों की पहचान 19 साल के अजीत उर्फ गोलू के तौर पर हुई है. जो थाना बेखापुर, यूपी यहां ढिलाई का काम करता था और 20 साल का मंदीप कुमार वेल्डिंग का काम कर रहा था. 

Advertisement

चोरी के हथियार से गर्लफ्रेंड की हत्या करना चाहता था आरोपी

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अजीत की दोस्ती पानीपत की रहने वाली एक लड़की से थी. लड़की ने उससे कुछ रुपये लिए थे जिसके बाद उसका नंबर ब्लॉक करनदिया था. अजीत चोरी किए हथियार से लड़की की हत्या करना चाहता था. बता दें, रॉयल गन हाउस से दो बार चोरी हो चुकी है. 21 फरवरी की रात आरोपी पहले गन हाउस के साथ वारी दुकान में घुसे और उसके बाद ड्रिल मशीन से छेदकर गन गाउस में घुसे. वहां से करीब 8 हथियार और 6 लाख रुपये कैश चुरा कर फरार हो गए थे. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement