बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों अपने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ लगातार मुलाकात करके एनडीए के कुनबे को संभालने में जुटे हुए हैं. बुधवार के शाह अपने रुठे हुए सहयोगी दल शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद गुरुवार को उन्होंने अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की. इस दौरान सुखबीर सिंह बादल भी साथ रहे.अमित शाह ने प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं.
It is always a delight to meet Badal Sahab. Met Shri Parkash Singh Badal ji and Shri @officeofssbadal ji at their home in Chandigarh. pic.twitter.com/NP7F3tzxUa
— Amit Shah (@AmitShah) June 7, 2018
इस मुलाकात के जरिए पंजाब की ताजा राजनीतिक हालत और 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हो सकती की. इसके बाद शाह पार्टी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. शाम साढ़े 6 बजे गुरुद्वारा जाएंगे.
BJP President Amit Shah meets Shiromani Akali Dal (SAD) leader and former Punjab chief minister Parkash Singh Badal in Chandigarh. pic.twitter.com/OmkruhDzST
— ANI (@ANI) June 7, 2018
गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से रोकने के लिए विपक्षी दल आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट हो रहे हैं. जबकि बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती दूसरे दलों को जोड़ने से ज्यादा अपने सहयोगियों को साधकर रखने में है.
देश के 4 लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद जिस तरह से एनडीए के सहयोगी दलों ने एक के बाद एक बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ अपनी नाराजगी जतानी शुरू की है. इससे बाद से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहयोगी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं.
इस कड़ी में 3 जून को लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान से अमित शाह ने दिल्ली में मुलाकात की थी.
बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर उपचुनाव को लेकर शिवसेना और बीजेपी में टकराव हुआ था उसके साथ कई अन्य मुद्दों पर गठबंधन में जिस तरह से दूरियां बढ़ी हैं. उसे पाटने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को मुंबई पहुंचे और शाम 6 बजे मातोश्री जाकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आने वाले समय में कुछ मुलाकातें और हो सकती हैं. हालांकि बुधवार को मुलाकात से पहले शिवसेना ने सामना में लिखा था कि 2019 में वे अकेले चुनाव में उतरेगी.