पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके मामले में अब जाकर कार्रवाई हुई है. ड्यूटी में लापरवाही के लिए गुरदासपुर उप आयुक्त कार्यालय के 3 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.
एडिशनल उप आयुक्त टीएस संधू ने बताया कि सस्पेंड में किए गए कर्मचारियों में एक 1 अधीक्षक और 2 क्लर्क स्तर के कर्मचारी हैं. सितंबर के पहले हफ्ते में बटाला स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 23 लोगों की मौत हो गई थी. मामले की रिपोर्ट एसीएस होम को भेज दी गई है.
गुरदासपुर के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने इलाके में 6 अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और अवैध स्टोर्स को सील कर दिया. 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई.3 employees of Gurdaspur Dy Commissioner's office suspended for alleged negligence of duty,in connection with blast at an illegal firecracker factory that claimed 23 lives.Addl Dy Commissioner TS Sandhu says,"1 superintendent&2 clerks suspended. Report sent to ACS Home." (18/11) pic.twitter.com/yilM9CtW29
— ANI (@ANI) November 19, 2019