पंजाब के समराला में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा इतना भयावह था कि युवक की खोपड़ी और कार की छत 10 फीट दूर जा गिरी.
यह हादसा पलमाजरा गांव में देर रात हुई. इस दुर्घटना में मुशाखाबाद के रहने वाले 32 साल के युवक गुरविंदर सिंह की मौत हो गई. गुरविंदर सिंह की शादी तीन साल पहले हुई थी, उनकी 2 साल की मासूम बेटी है, जिसने अब अपने पिता को खो दिया है.
हादसे के वक्त गुरविंदर सिंह रात करीब 9.45 बजे नहर वाले रास्ते से होते हुए अपने गांव मुशाखाबाद लौट रहे थे और जैसे ही वह पलमाजरा गांव के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को बुरी तरह कुचल दिया.
इस हादसे में गुरिंदर की खोपड़ी और कार की छत हादसे से 10 फीट दूर जाकर गिरी. हादसे के वक्त गुरविंदर सिंह अकेले थे और घटनास्थल की तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि मृतक ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की थी.
हादसे की तस्वीर सामने आने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गुरविंदर बचने के लिए अपनी कार को कच्चे रास्ते से नहर के किनारे भी ले गए, लेकिन ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से उनकी मौत हो गई. गुरविंदर सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और उसके माता-पिता समेत रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी एएसआई हरजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक युवक गुरविंदर सिंह रात करीब पौने नौ बजे दोराहा की तरफ से अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान ट्रक से कार की टक्कर हो गई. जम्मू का रहने वाला ट्राला चालक बलवंत चंद मौके से भाग निकला. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
(इनपुट - अभिषेक मनारो)