पंजाब पुलिस ने कुख्यात जस्सा बुर्ज गिरोह के कथित सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार करके एक डकैती को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 जिंदा कारतूस के साथ चार पिस्तौल बरामद की है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने कुख्यात जस्सा बुर्ज गिरोह के कब्जे से 11 जिंदा कारतूस के साथ चार पिस्तौल भी बरामद की हैं. पुलिस ने गिरोह के कथित सरगना जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान गुलाबगढ़ गांव के करणवीर सिंह उर्फ करनी, चट्ठा गांव के रेशम सिंह और सेखू गांव के हरदीप सिंह उर्फ अर्शी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी के गिरोह का किया पर्दाफाश, सीमा पार से लाई जा रही 6 KG हेरोइन बरामद
आरोपियों को बठिंडा के रिंग रोड से किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और वे कथित तौर पर हथियार आपूर्ति, छीनाझपटी, अपहरण और अन्य अपराधों में शामिल थे. डीजीपी यादव ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को बठिंडा के रिंग रोड से गिरफ्तार किया और कथित तौर पर उनके कब्जे से हथियार बरामद किए.
डकैती की योजना बना रहे थे आरोपी
डीजीपी गौरव यादव ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि आरोपी बठिंडा जिले के रामा मंडी इलाके में एक फाइनेंसर को निशाना बनाकर डकैती की योजना बना रहे थे. मगर, इससे पहले ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर प्लान को नाकाम कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.