जालंधर पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें पंजाब के कई सफेदपोशों के फंसने की सभावना है. यह रैकेट किडनी की खरीद-फरोख्त में शामिल है.
इस गिरोह के लोग यूपी के गरीबों को पैसे का लालच देकर अपने जाल में फंसाते थे और उनकी किडनी लेकर किसी अमीर जरूरतमंद ग्राहक को बेच देते थे. ये लोग किडनी खरीदने और बेचने वाले के हिसाब से जाली कागजात तैयार करते थे. हालांकि पुलिस ने अभी पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए चार लोग किडनी बेचने का गोरखधंधा करते थे. जालंधर में पकड़े गए गैंग का मुखिया यूपी का जुनैद नाम का शख्स है. उसे तीन और लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन चारों में से दो की किडनी भी गायब है, जो कि उन्होंने बेच दी है. ये लोग मोटे पैसे के लालच में इस गलत काम में पड़ गए. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं.