अमृतसर पुलिस ने सरहद पार से नशीला पदार्थ और हथियार मंगवाकर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से करीब 2 किलो हेरोइन और 3 पिस्तौल बरामद की हैं. यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई थी, जिसे भारत में तस्करों तक पहुंचाया गया.
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया, गिरफ्तार किए गए युवकों के संबंध पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों से थे. आरोपी न केवल नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे थे, बल्कि अन्य राज्यों से हथियार मंगवाकर पंजाब में बेचने का भी काम कर रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर विशेष टीम ने नाकेबंदी कर इन्हें दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेत से ड्रोन बरामद, बीएसएफ ने नाकाम की घुसपैठ
पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं, जिससे नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है. इस कार्रवाई से पंजाब में नशा और हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क पर एक और कड़ी चोट मानी जा रही है. फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर हुए ग्रेनेड हमले में 2 गिरफ्तार, अमेरिका से जुड़ रहे तार