अमृतसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में 5 किलो हेरोइन बरामद करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर नाकेबंदी कर इन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर के मुतबिक, हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत भेजी गई थी. पुलिस को पहले से इस नेटवर्क की गतिविधियों पर शक था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों की मदद से इलाके में नाकेबंदी की गई. इसी दौरान आरोपियों को महल चौक से पकड़ा गया. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी ड्रग तस्करी नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गुजरात में 1.5 करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ी गई नाइजीरियन महिला, पहले 10 से 12 बार कर चुकी तस्करी!
पहले भी रहे हैं आपराधिक मामले
पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक आरोपी जगजीत सिंह हाल ही में इटली से भारत लौटा था. इटली से लौटने के बाद उसने ड्रग सप्लाई का काम शुरू कर दिया था. पुलिस को शक है कि इस गिरोह का अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया और हवाला नेटवर्क से भी कनेक्शन हो सकता है. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ड्रग तस्करी के इस नेटवर्क का संचालन अलग-अलग ग्रुप द्वारा किया जा रहा था और दोनों गुटों ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये हेरोइन मंगवाई थी.
पुलिस की जांच जारी
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है. पुलिस इस नेटवर्क के पीछे हवाला कनेक्शन और ड्रग्स की सप्लाई चेन को भी खंगाल रही है. यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी इस हेरोइन को आगे कहां और किसे सप्लाई करने जा रहे थे. ड्रग माफिया युवाओं को पैसों का लालच देकर इस अवैध धंधे में धकेलते हैं. अमृतसर और अन्य सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसके अलावा पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी गई अन्य खेपों की भी जांच की जा रही है.