पंजाब के फिरोजपुर में 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक मामले की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची. सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय जांच समिति ने फिरोजपुर मोगा हाइवे का जायजा लिया, जहां प्रधानमंत्री का काफिला लगभग 15-20 मिनट तक रुका रहा था. इस दौरान जांच टीम के साथ पंजाब पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद थे.
बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मसले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 12 जनवरी को 5 सदस्यीय समिति का गठन किया था. इस जांच टीम की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट से रिटायर जज इंदु मल्होत्रा को सौंपी गई है. दरअसल, पीएम मोदी फिरोजपुर में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे, जब कुछ किसानों के प्रदर्शन के कारण रास्ते में उनके काफिले को रोक दिया था. पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के बाद केंद्र और पंजाब की सरकार ने अलग-अलग अपनी जांच भी शुरू की थी.
पंजाब ने जस्टिस (रिटायर्ड) मेहताब सिंह गिल और गृह सचिव अनुराग वर्मा के साथ एक कमेटी का गठन किया तो केंद्र ने भी सुरक्षा सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया, जिसमें खुफिया ब्यूरो (IB) और SPG के अधिकारी भी शामिल हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने दोनों ही कमेटी को खारिज कर दिया था.
किन-किन बातों की जांच करेगी समिति?
कोर्ट ने कहा था कि समिति जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी. कमेटी ये अध्ययन करेगी कि सुरक्षा में चूक का मूल कारण क्या था? सुरक्षा को और अभेद्य बनाने के लिए और कौन कौन से उपाय किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः-