अमृतसर में डीएवी पब्लिक स्कूल की बस के नहर में गिर जाने से 8 छात्रों की मौत हो गई है. हादसे में घायल 10 छात्रों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त बस में 50 छात्र सवार थे. मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है.
जानकारी के मुताबिक डीएवी पब्लिक स्कूल, अटारी, अमृतसर की बस महावा के नजदीक बने डिफेंस ड्रेन में गिर गई. स्कूल के छात्रों को घर छोड़ने के लिए जा रही बस में 50 बच्चों के होने की बात कही जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि कई और छात्र नहर में डूबे हैं.
हादसे की खबर पाते ही छात्रों के अभिभावक मौके पर पहुंचने लगे. वहां पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और अभिभावकों की मदद से राहत और बचाव अभियान तेज कर दिया है. बस में फंसे और लापता छात्रों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है.