जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी अचानक बिना लोको पायलट चलने लगी थी. बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी ढलान के कारण बिना ड्राइवर के चलने लगी थी. 78 किलोमीटर चली क्रेशर मालगाड़ी को पंजाब के ऊंची बस्सी रेलवे स्टेशन पर रोका गया था. इस मामले में फिरोजपुर डिवीजन के डीआरएम संजय साहू ने छह लोगों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इस घटना की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि कठुआ से रफ्तार पकड़ने के बाद 53 वैगन की डबल इंजन मालगाड़ी करीब दो घंटे तक ट्रैक पर बेलगाम दौड़ती रही और लगभग 78 किलोमीटर दूर पंजाब के होशियारपुर के ऊंचा बस्सी में ट्रैक पर पत्थर व लकड़ी के गुटके डालकर इसे रोका गया. घटना के बाद रेलवे ने जैसी सफाई दी, उससे और भी ज्यादा सवाल खड़े हो गए हैं.
Punjab: बिना ड्राइवर के 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही ट्रेन, रेलवे में मचा हड़कंप, जांच के आदेश
डीआरएम ने 6 लोगों को किया सस्पेंड
करीब 7 बजकर 10 मिनट पर मालगाड़ी सरकने लगी थी. इससे पहले कि रेलवे स्टाफ ट्रेन को गुटके लगाकर मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया था. लेकिन ढलान होने के कारण मालगाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली. फिर रेलवे स्टाफ ने आनन-फानन में अगले सभी स्टेशनों को अलर्ट किया और रेलवे क्रासिंग बंद करवा दीं.
ढलान के कारण मालगाड़ी ने पकड़ी थी रफ्तार
डीआरएम संजय साहू ने कहा कि कठुआ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर कठुआ स्टेशन के पॉइंट्स मेन इंजन के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट और ट्रैफिक इंस्पेक्टर और लोकल इंस्पेक्टर को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना से वंदे भारत सहित करीब आधा दर्जन ट्रेनें देरी से चलीं. गनीमत रही कि कोई ट्रेन उस ट्रैक पर नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.