scorecardresearch
 

बिना लोको पायलट 78 KM दौड़ी थी डबल इंजन मालगाड़ी, DMR ने 6 को किया सस्पेंड

जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी अचानक बिना लोको पायलट चलने के मामले में डीआरएम संजय साहू ने छह लोगों को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि ढलान की वजह से 53 वैगन की डबल इंजन मालगाड़ी दो घंटे तक ट्रैक पर बेलगाम दौड़ती रही थी.

Advertisement
X
डीआरएम ने किया 6 लोगों को किया सस्पेंड
डीआरएम ने किया 6 लोगों को किया सस्पेंड

जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी अचानक बिना लोको पायलट चलने लगी थी. बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी ढलान के कारण बिना ड्राइवर के चलने लगी थी. 78 किलोमीटर चली क्रेशर मालगाड़ी को पंजाब के ऊंची बस्सी रेलवे स्टेशन पर रोका गया था. इस मामले में फिरोजपुर डिवीजन के डीआरएम संजय साहू ने छह लोगों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इस घटना की जांच की जा रही है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि कठुआ से रफ्तार पकड़ने के बाद 53 वैगन की डबल इंजन मालगाड़ी करीब दो घंटे तक ट्रैक पर बेलगाम दौड़ती रही और लगभग 78 किलोमीटर दूर पंजाब के होशियारपुर के ऊंचा बस्सी में ट्रैक पर पत्थर व लकड़ी के गुटके डालकर इसे रोका गया. घटना के बाद रेलवे ने जैसी सफाई दी, उससे और भी ज्यादा सवाल खड़े हो गए हैं.

Punjab: बिना ड्राइवर के 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही ट्रेन, रेलवे में मचा हड़कंप, जांच के आदेश

डीआरएम ने 6 लोगों को किया सस्पेंड

करीब 7 बजकर 10 मिनट पर मालगाड़ी सरकने लगी थी. इससे पहले कि रेलवे स्टाफ ट्रेन को गुटके लगाकर मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया था. लेकिन ढलान होने के कारण मालगाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली. फिर रेलवे स्टाफ ने आनन-फानन में अगले सभी स्टेशनों को अलर्ट किया और रेलवे क्रासिंग बंद करवा दीं. 

Advertisement

ढलान के कारण मालगाड़ी ने पकड़ी थी रफ्तार 

डीआरएम संजय साहू ने कहा कि कठुआ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर कठुआ स्टेशन के पॉइंट्स मेन इंजन के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट और ट्रैफिक इंस्पेक्टर और लोकल इंस्पेक्टर को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना से वंदे भारत सहित करीब आधा दर्जन ट्रेनें देरी से चलीं. गनीमत रही कि कोई ट्रेन उस ट्रैक पर नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement