scorecardresearch
 

पटियाला में कूड़े के ढेर से मिले 7 रॉकेट शेल, पुलिस और सेना जांच में जुटी

पंजाब के पटियाला जिले में कूड़े के ढेर से सात रॉकेट शेल बरामद होने से हड़कंप मच गया. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है. शुरुआती जांच में शेल्स में विस्फोटक नहीं मिला है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सेना के विशेषज्ञों की मदद से यह पता लगाने में जुटी है कि शेल्स यहां कैसे पहुंचे.

Advertisement
X
 AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

पंजाब के पटियाला जिले में सोमवार को कूड़े के ढेर से सात रॉकेट शेल बरामद किए गए. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, पुलिस के मुताबिक इन शेल्स में किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ नहीं पाया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है और सेना के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.

Advertisement

पटियाला रेंज के डीआईजी मंदीप सिंह सिद्धू ने जानकारी दी कि ये रॉकेट शेल पटियाला रोड पर एक कूड़े के ढेर से बरामद किए गए. प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि इन्हें किसी कबाड़ व्यापारी द्वारा यहां फेंका गया होगा. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया है और सभी एंगल से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लारेंस और सौरभ महाकाल गैंग से कनेक्शन, बाबा सिद्दीकी के मर्डर का मास्टरमाइंड... जीशान अख्तर की कुंडली

पटियाला के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) नानक सिंह ने बताया कि एक राहगीर ने कूड़े के ढेर में संदिग्ध वस्तुएं देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. साथ ही बम निरोधक दस्ता और एंटी-सैबोटेज टीम को भी बुलाया गया. प्रारंभिक जांच में रॉकेट शेल्स में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई है. हालांकि, पुलिस इस बात की गहन जांच कर रही है कि ये शेल्स कितने पुराने हैं और यहां तक कैसे पहुंचे. उन्होंने आगे कहा कि सेना के विशेषज्ञों को भी इस मामले में शामिल किया जाएगा ताकि इन शेल्स की उम्र और स्रोत का पता लगाया जा सके.

Advertisement

क्या हैं पुलिस की अगली कार्रवाई?

पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे यह पता चल सके कि शेल्स को किसने और कब यहां फेंका. पुलिस स्थानीय लोगों और कबाड़ कारोबारियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, विशेषज्ञ यह जांच करेंगे कि यह शेल कितने पुराने हैं और किस सैन्य तकनीक से संबंधित हो सकते हैं. साथ ही एसएसपी नानक सिंह ने कहा, हम किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं. मामले की गहराई से जांच की जाएगी.

जल्द सामने आएगा सच

एसएसपी नानक सिंह ने आश्वासन दिया कि पुलिस शीघ्र ही यह पता लगा लेगी कि इन रॉकेट शेल्स को किसने और क्यों यहां फेंका. उन्होंने कहा, हमारी टीम पूरी मुस्तैदी से जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाएगी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने आम जनता को सतर्क लेकिन शांत रहने की सलाह दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement