scorecardresearch
 

शर्मनाक, यूकेजी में पढ़ने वाली 7 साल की बच्‍ची से छेड़छाड़

दिल्ली गैंगरेप के गुनहगारों को फांसी की सजा मिलने के बाद माना जा रहा था कि देश में इस तरह की वारदातों में कमी आएगी, लेकिन अभी भी दरिंदों के हौसले बुलंद हैं.

Advertisement
X
कब थमेंगे घिनौने अपराध?
कब थमेंगे घिनौने अपराध?

दिल्ली गैंगरेप के गुनहगारों को फांसी की सजा मिलने के बाद माना जा रहा था कि देश में इस तरह की वारदातों में कमी आएगी, लेकिन अभी भी दरिंदों के हौसले बुलंद हैं.

Advertisement

पंजाब के होशियारपुर जिले के गढ़शंकर नगर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 7 वर्षीय बच्‍ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है.

पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है. बच्ची गढ़शंकर नगर में एक निजी स्कूल में यूकेजी में पढ़ती है.

13 सितंबर को जब वह स्कूल से लौटी और पेशाब करने गई, तो उसके माता-पिता ने उसके मूत्र में खून देखा. इस पर उन्हें संदेह हुआ.

पुलिस ने बताया कि माता-पिता तुरंत बच्ची को लेकर एक निजी डॉक्टर के पास गए और बाद में मेडिकल जांच के लिए गढ़शंकर जनरल अस्पताल पहुंचे. हालांकि, डॉक्टरों ने लड़की से बलात्कार की पुष्टि नहीं की.

एक अन्‍य घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि शनिवार रात होशियारपुर-हिमाचल प्रदेश सीमा पर स्थित नारी गांव के जंगल में एक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ, जो किसी महिला का बताया जाता है. पुलिस को लाश के पास से शराब की कुछ खाली बोतलें, एक छुरा और एक सैंडल मिले. इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement