पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद इलाके में एक युवक ने 9 साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया.
बच्ची की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि 10 अक्टूबर को 24 वर्षीय गुरप्रीत सिंह उसके घर आया और बच्ची को साइकिल पर अपने साथ ले गया.
पुलिस के अनुसार, बच्ची के न लौटने पर उसके परिजनों ने उसकी तलाश की और उसे गांव के बाहरी हिस्से में एक नहर के पास पाया.
पांचवीं क्लास की छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद युवक भाग गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
---इनपुट भाषा से