पंजाब के पवित्र शहर अमृतसर में सूफी संगीत धारा का अंतरराष्ट्रीय शोध केंद्र स्थापित होगा. शांति एवं सद्भाव के प्रचार प्रसार के लिए पंजाब सरकार ने शनिवार को इस केन्द्र के स्थापना की घोषणा की.
दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सूफी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि यह केन्द्र विशेष रूप से सूफी धारा के गहन शोध के लिए समर्पित होगा.
बादल ने कहा कि यह केन्द्र प्रति वर्ष अनेक संगीत समारोह भी आयोजित करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय सूफी महोत्सव एवं वाषिर्क समारोह के लिए प्रत्येक संभव सहायता उपलब्ध कराएगी.
दक्षेस लेखकों के प्रतिष्ठान ‘पंजाब विरासत एवं पर्यटन प्रोत्साहन बोर्ड’ एवं खालसा कॉलेज द्वारा सम्मिलित रूप से आयोजित इस सम्मेलन में सूफी धारा के करीब 30 अंतरराष्ट्रीय जानकार, 25 अंतरराष्ट्रीय कवि, 50 सूफी संगीतकार, गायक एवं नर्तक इस सम्मेलन में भागीदारी कर रहे हैं.