हिन्दू-मुस्लिम एकता को दर्शाते हुए पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में मुस्लिम कलाकार दशहरा उत्सव के लिए रावण के पुतलों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.
ये कलाकार दशहरे के मौके पर जलाये जाने वाले रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों को तैयार करने में जोरशोर से लगे हैं.
हर साल यहां रावण के पुतले तैयार करने के लिए उत्तर प्रदेश से मुस्लिम कलाकार आते हैं. यह परंपरा पिछले कई दशकों से लगातार जारी है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले 50 वर्षीय अमरूद्दीन ने कहा कि कई मुस्लिम कलाकार यूपी से पंजाब सिर्फ रावण के पुतले बनाने आते हैं.