पंजाब पुलिस ने सोमवार को दावा किया उसने कई खालिस्तान समर्थक उग्रवादी गुटों से ताल्लुक रखने वाले एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस आयुक्त गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि ब्रिटिश नागरिक जसवंत सिंह आजाद प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स और खालिस्तान टाइगर फोर्स के लिये काम करता था.
उन्होंने कहा कि सिंह को गत रात शहर के फोकल प्वाइंट इलाके से गिरफ्तार किया गया . उसके पास से एक पिस्तौल और दो मैगजीन मिली है.