पंचकूला के मोरनी इलाके में एक मिसाइल मिलने से दहशत फैल गई है. मोरनी की ओर जाते हुए रास्ते में पड़ने वाले बेरवाला गांव के जंगल में ये मिसाइल पड़ी मिली. मोरनी के रिहायशी इलाके से करीब 500 मीटर की दुरी पर जंगलों में ये मिसाइल आसमान से गिरी.
मिसाइल पर अंग्रेजी में 'शाइन बिल्डर' लिखा हुआ है. इसकी लंबाई करीब 6 फुट है. करीब 5 क्विंटल वजनी है. मिसाइल कहां से और कैसे आई इसकी जांच में आर्मी, पुलिस, एयर फॉर्स औ टीबीआरएल की टीमें जुटी हैं.
गुरुवार रात को ग्रामीणों ने एक आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर सेना और पुलिस पहुंची. सेना और पुलिस के पहुंचने के बाद बम स्क्वॉड की टीम पहुंची. एयरफोर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एयरफोर्स से विंग कमांडर एलके स्वामी की अगुवाई में एयरफोर्स की टीम जांच करने पहुंची. प्रशासन की तरफ से तहसीलदार राजेश पुनिया, नायब तहसीलदार रुपिंदर मौके पर पहुंचे.