कनाडा में पंजाब के रहने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि फिरोजपुर का रहने वाला परमिंदर एक साल पहले ही पैसे कमाने कनाडा गया था. बीसी हाईवे-5 पर दो ट्राले की भीषण टक्कर में धरमिंदर सिंह की मौत हो गई. कनाडा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
कनाडा पुलिस इस हादसे की वजह तलाशने में जुटी है. वहीं मृतक के परिजनों ने शव को जल्द से जल्द भारत लाने की गुहार लगाई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही आग लग गई और धरमिंदर की मौत हो गई.
पंजाब के युवक की मौत
मृतक धरमिंदर सिंह (उम्र 35 साल) फिरोजपुर के गांव रामपुरा का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी और एक छोटी बच्ची को छोड़कर कनाडा काम करने गया था. बताया जा रहा है कि शाम के समय शिफ्ट खत्म करने के बाद वह साथी ड्राइवर के साथ घर आ रहा था. तभी रास्ते में दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई और आग लग गई. जिसमें धरमिंदर की जिंदा जलकर मौत हो गई.
एक साल पहले ही कनाडा गया था
बताया जा रहा है कि धरमिंदर सिंह एक साल पहले ही कनाडा गया था. उससे पहले करीब 10 साल सिंगापुर रहा था वह अपने घर में अकेला कमाने वाला था. ऐसे में मृतक के परिजनों के सामने रोजी-रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है.