scorecardresearch
 

पिता को गोलियों से भूना, मां और भाई की भी ली जान, फिर घर में ताला लगाकर बेटा हुआ फरार

पंजाब में एक सनकी बेटे ने मामूली विवाद के बाद अपने माता-पिता और भाई को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने पिता से घर उसके नाम पर करने की मांग कर रहा था और इसी को लेकर विवाद हुआ था.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

पंजाब के जालंधर में ट्रिपल मर्डर की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. एक शख्स ने परिवार के ही तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जालंधर के लंबरा थाना क्षेत्र की है. लंबरा में टावर एन्क्लेव फेज 3 में रहने वाले एक शख्स ने पिता, मां और भाई की हत्या कर दी.

Advertisement

हरप्रीत नाम के शख्स ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से पहले पिता फिर अपनी मां और उसके बाद भाई को गोली मार दी. ट्रिपल मर्डर की इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

तीन हत्याओं को लेकर जालंधर (देहात) के डीसीपी बलबीर सिंह ने कहा, 'हमें संदेह है कि परिवार के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था. हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच कर रहे हैं.

 

बलबीर सिंह ने कहा कि आरोपी बेटे ने पिता के लाइसेंसी रायफल से पहले पिता को गोली मारी जो उनके गले में लगी, इसके बाद उसने पिता को बचाने आई मां-भाई पर गोली दाग दी.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी बेटा अपने माता-पिता पर कोठी उसके नाम पर करने का दबाव बना रहा था और इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस बात को लेकर परिवार में पहले भी झगड़ा हुआ था और उस वक्त मामला थाने भी पहुंचा था. वहां परिवार के बीच उस वक्त समझौता हो गया था.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक  52 साल के जगबीर सिंह पेशे से प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड थे और दो साल पहले परिवार के साथ टावर इन्क्लेव में शिफ्ट हुए थे. दो बेटों के पिता जगबीर सिंह ने एक प्लॉट पर घर बनवाया था. उनका बड़ा बेटा गगनदीप सिंह की मानसिक हालत  ठीक नहीं थी जिस वजह से उसकी शादी नहीं हो पाई थी जबकि छोटा बेटा हरप्रीत सिंह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.

संपत्ति विवाद में की गई हत्या

जब हरप्रीत की पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई थी तो वो पिता पर कोठी अपने नाम करवाने का दबाव बनाने लगे. इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया और उसने पिता पर एक के बाद एक पांच गोलियां दाग दी.

पिता को बचाने आई मां और भाई पर भी फायरिंग कर दी. तीनों की वहीं मौत हो गई. इसके बाद हरप्रीत कोठी में ताला लगाकर फरार हो गया. जब आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घर खुलवा कर लाशों को बाहर निकाला. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement