scorecardresearch
 

Punjab New CM: भगवंत मान की आज ताजपोशी, शपथ दिलाने भगत सिंह के गांव पहुंचे राज्यपाल

पंजाब को आज भगवंत मान के रूप में नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. मालूम को पंजाब में आम आदमी पार्टी का सीएम उम्मीदवार चुनने के लिए अरविंद केजरीवाल ने सर्वे करावाया था, जिसमें जनता ने सीएम कैंडिडेट के तौर पर भगवंत मान के नाम पर मुहर लगाई थी.

Advertisement
X
प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने आप के जीते विधायकों के साथ अमृतसर में रोड शो किया था
प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने आप के जीते विधायकों के साथ अमृतसर में रोड शो किया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 117 में 92 सीटों पर केजरीवाल की पार्टी ने किया कब्जा
  • 58 हजार वोटों से भगवंत मान ने अपनी जीत दर्ज करवाई है

आम आदमी पार्टी के नव निर्वाचित विधायक भगवंत मान 16 मार्च यानी आज दोपहर करीब 12:30 बजे पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने शपथ ग्रहण के लिए होशियारपुर जिले में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां को चुना है. दिल्ली की तरह पंजाब में भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी ने किसी राज्य के वीवीआईपी को न्योता नहीं दिया है. वहीं पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित शपथ दिलवाने के लिए खटकड़कलां पहुंच गए हैं. भगवंत मान शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उनके जैसे कपड़े पहनते हैं. वह भगतसिंह के दिए नारे 'इंकलाब जिंदाबाद' से ही अपनी रैली शुरू और खत्म करते हैं.

Advertisement

एक लाख लोग बसंती रंग में दिखाई देंगे 

भगवंत मान ने अपने शपथ ग्रहण के लिए ड्रेस कोड का ऐलान किया है. इसमें पुरुषों से पीली पगड़ी और महिलाओं से पीली शॉल/स्टोल पहनकर आने की अपील की गई है. इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल के पंडाल को भी पीले रंग से सजाया गया है. समारोह में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है.

पीली पगड़ी पहनने के पीछे यह है राज

अकसर पीली रंग पगड़ी पहनने के सवाल पर भगवंत मान आजतक को बताया था कि 2014 में जब वह सांसद बने थे तो वह खटकर कलां (भगत सिंह का पैतृक गांव) गए थे, जहां जाकर उन्होंने जीत का सर्टिफिकेट लोगों के कदमों में रखकर कहा था कि भगत सिंह से जिस लोकसभा में अंग्रेजों के कान खोलने के लिए बम फेंके थे, वहां मैं आवाज उठाता रहूंगा और बसंती रंग की पगड़ी पहनूंगा.

Advertisement

प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई आप

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में AAP को प्रचंड बहुमत मिला था. कुल 117 सीटों में से 92 आम आदमी पार्टी ने जीती थी. वहीं कांग्रेस को 18, बीजेपी को 2, अकाली दल को 4 और अन्य के खाते में एक सीट आई थी. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसके नतीजे 10 मार्च को आए थे. भगवंत मान धुरी सीट से 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं. आप की आंधी ऐसी चली कि चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्गज भी धराशायी हो गए.

सांसद पद छोड़ने से पहले किया वादा

भगवंत मान संगरूर से दो बार सांसद रहे हैं.  सांसद पद से इस्तीफ देने पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली जाकर मैं संगरूर के MP पद से इस्तीफा दे रहा हूं. संगरूर के लोगों ने इतने साल मुझे बहुत प्यार दिया इसलिए बहुत धन्यवाद. अब पूरे पंजाब की सेवा करने का मौका मिला है. संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि कुछ ही महीनों में उनकी आवाज लोकसभा में फिर से गूंजेगी. 

CM बनने से पहले एक्शन मोड में भगवंत

- भगवंत मान ने ऐलान किया कि अनमोल रत्न सिद्धू पंजाब के अगले एडवोकेट जनरल होंगे.
- भगवंत के सीएम बनने से पहले सौ से ज्यादा वीवीआईपी से सिक्योरिटी वापस लेने के आदेश जारी हो गया है.

Advertisement

गांव से चलेगी पंजाब की नई सरकार

भगवंत मान ने 11 मार्च को हुई विधायक दल की बैठक में दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर पंजाब में मोहल्ला गवर्नेंस के संकेत दिए हैं. उन्होंने साफ कहा कि विधायक और अधिकारी अपनी गतिविधियों को गांव की ओर शिफ्ट करें. आप को वोट देने वालों को उनके दरवाजे पर सुविधाएं दी जाएं.

अपने विधायकों को दी हिदायत

भगवंत मान अपनी पार्टी के विधायकों को लॉबिंग न करने का भी संदेश दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी विधायकों को मंत्री की ही तरह ट्रीट करूंगा. इससे पहले अमृतसर में अरविंद केजरीवाल ने भी जनता से वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी का विधायक या मंत्री कोई गड़बड़ी करता है तो उसे भी जेल भेजा जाएगा.

गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायकों ले तिरंगा यात्रा निकाली
गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायक तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं.

पंजाब के बाद अब गुजरात पर नजर

पंजाब चुनाव में जीत के बाद अब अरविंद केजरीवाल की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गढ़ गुजरात पर है. केजरीवाल ने अपने विधायकों की टीम गुजरात में उतार दी है. गुजरात के हर जिल में आम आदमी पार्टी के विधायकों की अगुवाई में गुजरात प्रदेश आम आदमी पार्टी तिरंगा यात्रा आयोजित कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement