फंड की कमी से जूझ रही आम आदमी पार्टी ने 4 फरवरी को होने वाले गोवा और पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए फंड जुटाना शुरू कर दिया है. पार्टी के लिए पैसा जुटाने के लिए दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू और पुणे जैसे शहरों में पार्टी द्वारा फंड रेजिंग मीटिंग बुलाई जा रही हैं.
दिल्ली चुनाव की ही तर्ज पर आप देश के अलग-अलग शहरों में पार्टी का समर्थन करने वालों को बुलाकर उन्हें गोवा और पंजाब चुनाव लड़ने के लिए चंदा देने का आग्रह किया जाता है. फंड रेजिंग मुहिम पिछले 15 दिन से चल रही है और आप सूत्रों की मानें तो पार्टी को इन 15 दिनों में अब तक लगभग 2.5 करोड का फंड मिल चुका है. सूत्रों के मुताबिक देश के अलग-अलग शहरों में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे इस फंड रेजिंग कार्यक्रमों से औसतन हर दिन 15 लाख रुपए जुटाए जा रहे हैं, मुंबई में हाल ही में फंड रेजिंग कार्यक्रम के लिए पार्टी के स्टार नेता गुल पनाग और जावेद जाफरी भी शामिल हुए.
इन मीटिंग के अंदर पार्टी दिल्ली में पार्टी के सरकार की खूबि़यां और चुनाव लड़ रहे राज्यों में पार्टी के मकसद को मीटिंग में आए समर्थकों के सामने रखकर उनसे पार्टी को आर्थिक मदद देने के लिए निवेदन करती है. पार्टी का कहना है कि चंदे का 20 प्रतिशत हिस्सा विदेशों में रहने वाले एनआरआई समर्थकों से आता है.
आप के लिए फंड जुटाने की जिम्मेदारी देख रही मुंबई की आप नेता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के पैसों पर चलती है और स्वच्छ पैसों से चुनाव लड़ती है. हाल ही में आम आदमी पार्टी को मिले चंदे को लेकर काफी बवाल
मचा था, इतना ही नहीं आयकर विभाग भी आप को मिले की चंदों की जांच कर रहा है. आप का आरोप है कि मोदी सरकार आयकर विभाग का इस्तेमाल करते पार्टी को परेशान कर रहा है.
पार्टी के एक पूर्व कार्यकर्ता मुनीष रायजादा ने तो आप के चंदे के खिलाफ मुहिम छेड़ दी थी. इस बीच गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों से पैसा जमा कर रही है.