scorecardresearch
 

पंजाब AAP में घमासान, संयोजक सुच्चा सिंह पर गिर सकती है गाज

विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी में बवाल मचा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के स्टेट संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर एक स्टिंग में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता से दो लाख लेते हुए दिखाया गया है.

Advertisement
X
सुच्चा सिंह छोटेपुर पर पैसे लेने का आरोप
सुच्चा सिंह छोटेपुर पर पैसे लेने का आरोप

Advertisement

विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी में बवाल मचा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के स्टेट संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर एक स्टिंग में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता से दो लाख लेते हुए दिखाया गया है. हालांकि ये स्टिंग अबतक पब्लिक डोमेन में नहीं आया है. लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के नेताओं के पास ये स्टिंग है और इस स्टिंग को पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिखा भी दिया गया है और जल्द ही पार्टी सुच्चा सिंह छोटेपुर को पार्टी से और पंजाब के संयोजक के पद से निष्काषित भी कर सकती है. वहीं पंजाब में पार्टी के नेता और मोहाली से उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल को छोटेपुर की जगह पंजाब का संयोजक बनाया जा सकता है.

केजरीवाल तक पहुंच चुका है मामला
सूत्रों की मानें तो पूरे मामले की जांच दिल्ली में आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कर रहा है. सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी की 'पॉलिटिकल अफेयर कमेटी' (PAC) शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर पूरे मामले को लेकर एक बैठक करेगी और सुच्चा सिंह छोटेपुर को हटाने का फैसला ले सकती है. वहीं हिम्मत सिंह शेरगिल ने संकेत दे दिया है कि पार्टी करप्शन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. आम आदमी पार्टी में पंजाब यूनिट ने दिल्ली में पार्टी नेतृत्व को चिट्ठी लिख कर सुच्चा सिंह छोटेपुर को हटाने की मांग भी की है.

Advertisement

आगे की रणनीति में जुटे सुच्चा सिंह
इस बीच सुच्चा सिंह छोटेपुर ने अरविन्द केजरीवाल से मिलने का समय मांगा था, लेकिन उन्हें मुलाकात का वक्त अबतक नहीं मिल पाया है. हाल ही में टिकट वितरण से असंतुष्ट सुच्चा सिंह छोटेपुर ने खुलकर विरोध भी किया था. शुक्रवार 26 अगस्त को ही सुच्चा सिंह छोटेपुर भी चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन वो स्टिंग में पैसे लेने को लेकर लगे आरोपों को सरासर झूठ बता रहे हैं.

विपक्ष के हमले तेज
वहीं अकाली दल को आम आदमी पार्टी में चल रहे इस स्टिंग की खबरों और कोहराम ने बैठे-बिठाए आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला करने का मौका दे दिया है. अकाली नेता मनजिंदर सिह सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पैसे लेकर टिकटें बेच रही है वो अब सबके सामने आ चुका है और ये भी साफ हो गया है कि दिल्ली से पंजाब में ये आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और दुर्गेश पाठक धीरे-धीरे पंजाब के नेताओं को साइडलाइन करके उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की कोशिश में लगे हैं.

Advertisement
Advertisement