scorecardresearch
 

पंजाब में AAP का डैमेज कंट्रोल, रूठे नेताओं को मनाने में जुटी पार्टी

अरविंद केजरीवाल इस कोशिश में हैं कि पुराने नाराज नेताओं को पार्टी में फिर से वापस लाया जाए और पंजाब में संगठन को मजबूती दी जाए. इसकी शुरुआत सुच्चा सिंह छोटेपुर से हो सकती है, जिनकी वापसी के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी का लोगो
आम आदमी पार्टी का लोगो

Advertisement

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी पुराने नेताओं और रूठों को मनाने में जुट गई है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो पंजाब में प्रदेश इकाई ने पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रमुख सुच्चा सिंह छोटेपुर से मुलाकात करके उन्हें पार्टी में वापस लाने की कवायद तेज कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने सुच्चा सिंह छोटेपुर से मुलाकात की है और उन्हें पार्टी में वापस आने का निवेदन किया है. 2 साल पहले रिश्वत का आरोप लगाकर सुच्चा सिंह छोटेपुर को आम आदमी पार्टी ने निकाल दिया गया था.

छोटेपुर ने पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी एक नई पार्टी बना ली थी. आप सूत्रों का दावा है कि जल्दी ही छोटेपुर की आम आदमी पार्टी में वापसी होगी और इस का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा.

Advertisement

दरअसल आम आदमी पार्टी पंजाब में लगातार टूट और बगावत से गुजर रही है. हाल ही में पंजाब विधानसभा में पूर्व नेता विपक्ष सुखपाल खैरा समेत चार अन्य आम आदमी पार्टी विधायकों ने मिलकर एक नया धड़ा बना लिया है. वही विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ही कई नेता आम आदमी पार्टी को छोड़ चुके हैं, तो घुगी जैसे कई नेताओं ने चुनाव के बाद पार्टी से नाता तोड़ लिया.

पार्टी के पास पंजाब में चेहरे की कमी थी और भगवंत मान के नाम पर एक राय नहीं बन पा रही थी. अब आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई जहां भगवंत मान को लेकर तैयार हो रही है, तो पार्टी भी मान को पंजाब में अपना चेहरा बनाने की तैयारी कर रही है. केजरीवाल की कोशिश है कि पुराने नाराज साथियों को पार्टी में फिर से वापस लाया जाए और पंजाब में संगठन फिर से मजबूती से खड़ा हो.

इसकी शुरुआत पार्टी ने सुच्चा सिंह छोटेपुर से की है जो पंजाब में पार्टी के पूर्व प्रमुख भी थे और अब जल्द ही आम आदमी पार्टी में उनकी घर वापसी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement