आम आदमी पार्टी के विधायक दलबीर सिंह टोंग को चेक बाउंस मामले में पंजाब के अमृतसर के बाबा बकाला साहिब की अदालत से गिरफ्तार करने का आदेश जारी हुआ है. अदालत में पेश नहीं होने पर ये आदेश जारी किया गया. अदालत की तरफ से थाना ब्यास के इंस्पेक्टर को भी फटकार लगाई गई है. दलबीर सिंह टोंग को 17 फरवरी तक गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश जारी हुआ है. दलबीर सिंह बाबा बकाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव की दिल्ली तक गूंज, AAP के कई नेता हाउस अरेस्ट
गौरतलब है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया ब्लॉक की हार के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. AAP का आरोप है कि बीजेपी के इशारे पर उसके पार्षदों के वोटों को रद्द किया गया है और चुनाव में मिलीभगत करके हराया गया है. इस मुद्दे पर AAP ने आज दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन की तैयारी की है.
हालांकि, पुलिस प्रशासन पहले ही अलर्ट मोड पर आ गया और AAP के विधायकों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. AAP कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगाई गई.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि हमारे नेताओं, पार्षदों और विधायकों को हाउस अरेस्ट किया गया. AAP दफ्तर को छावनी बना दिया गया. हजारों AAP कार्यकर्ताओं को रोका गया. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया था. AAP नेताओं की कथित नजरबंदी पर दिल्ली पुलिस को घेरा गया.
AAP का कहना है कि पहले वोट की चोरी करते हैं और फिर प्रदर्शन करने से भी रोकते हैं. पुलिस बताए कि क्यों हाउस अरेस्ट किया जा रहा है?
बीजेपी ने मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत हासिल की और मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के तीनों पदों पर कब्जा बरकरार रखा. इस चुनाव में कांग्रेस-AAP गठबंधन को झटका लगा है. गठबंधन ने पीठासीन अधिकारी पर बैलेट पेपर के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.