scorecardresearch
 

'पंजाब में AAP के हर विधायक को BJP ने दिया 25 करोड़ का ऑफर', वित्त मंत्री हरपाल सिंह का दावा

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से बीजेपी पर कई राज्यों की सरकार अस्थिर करने के लगातार आरोप लग रहे हैं. झारखंड, दिल्ली के बाद अब पंजाब सरकार ने भी बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बीजेपी ने विधायकों को तोड़ने के लिए कई सौ करोड़ का बजट तैयार किया है और यह बजट काले धन से इकट्ठा किया गया है.

Advertisement
X
पंजाब के वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर लगाए आरोप (फाइल फोटो)
पंजाब के वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर लगाए आरोप (फाइल फोटो)

पंजाब में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा दिए. चीमा ने दावा किया कि बीजेपी पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

चीमा ने कहा कि हर विधायक को ₹25 करोड़ का ऑफर भी दिया जा रहा है. आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए बीजेपी ने 1375 करोड़ रुपये का बजट रखा है जोकि काले धन से इकट्ठा किया गया है.

चीमा ने आरोप लगाया कि पिछले एक हफ्ते से बीजेपी ने 7 से 10 आम आदमी पार्टी के विधायकों को सीधे तौर पर या किसी के माध्यम से संपर्क करके बीजेपी में शामिल करने का प्रयास और लालच दिया जा रहा है.

MLA को पक्ष में लाने को एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा

चीमा ने कहा कि इससे पहले बीजेपी गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में ऐसे ही कर चुकी है और अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी के विधायकों को टार्गेट किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों को अपने पक्ष में लाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

Advertisement

शूट एंड स्कूट रणनीति पर काम कर रहे केजरीवाल

AAP के वरिष्ठ नेता के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया. बीजेपी नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया- अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के नेताओं की शूट एंड स्कूट रणनीति की योजना है.

उन्होंने आगे लिखा- अपने घोटालों और विफलताओं को छिपाने के लिए नेता हर मीडिया बातचीत में ऑपरेशन लोटस का नाम लेते रहते हैं, लेकिन न तो केजरीवाल और न ही हरपाल चीमा उस भाजपा नेता का नाम ले सकते हैं, जिसने उन्हें पैसे की पेशकश की.

दिल्ली में भी AAP सरकार अस्थिर करने के लगे हैं आरोप

पिछले महीने AAP नेता दिलीप पांडे ने दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 40 विधयाक तोड़ने की तैयारी में थी. दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायकों से संपर्क न होने की बात सामने आ रही थी. ऐसे में 24 अगस्त को पार्टी ने संसदीय समिति की बैठक बुलाई गई, जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि 25 अगस्त को सुबह 11 बजे पार्टी के सभी विधायकों की बैठक होगी.

इस बैठक में दिलीप पांडे ने एक विधायक के हवाले से दावा किया था कि बीजेपी उनके 40 विधायक तोड़ने की तैयारी में है. हर विधायक को 20 करोड़ का ऑफर दिया है. इसके बाद AAP ने सवाल किया था कि बीजेपी के पास ये 800 करोड़ आए कहां से ? ED को इसकी जांच करनी चाहिए. 

Advertisement

वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी दावा किया था कि आप विधायक अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार से बीजेपी ने संपर्क किया था. उन्हें कहा गया कि अगर वे भाजपा में शामिल होते हैं तो उन्हें 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. अगर वे अपने साथ अन्य विधायकों को लेकर आते हैं तो उन्हें 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं आप विधायक आतिशी ने भी आरोप लगाया था कि बीजेपी दिल्ली की सरकार को गिराने की लगातार कोशिश कर रही है.

झारखंड सरकार को गिराने की रच रही बीजेपी साजिश: हेमंत

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 13 सितंबर को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए कि बीजेपी उनकी सरकार को गिराने के लिए हर तरह की साजिश रच रही है. यहां तक के लिए उनके पिता और 82-84 वर्षीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी फंसाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी हर तरीके के हथकंडे अपना रही है.

जुलाई में झारखंड पुलिस ने रांची के एक होटल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है. आरोप है कि ये तीनों शख्स राज्य सरकार के खिलाफ काम कर रहे थे. सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे. इस गिरफ्तारी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ( JMM ) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. दावा किया गया है कि बीजेपी झारखंड में राज्य सरकार को अस्थिर करने का काम कर रही है.

Advertisement

(रिपोर्ट: कमल)

Advertisement
Advertisement