पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी की आर्मी तैयार हो गई है. गुरुवार को पार्टी ने चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी.
पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने एचएस फुल्का और हिम्मत शेरगिल को टिकट दिया है.
पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने एचएस फुल्का और हिम्मत शेरगिल को टिकट दिया है. इनके अलावा हरजोत बैंस और राजकुमार का भी लिस्ट में नाम शामिल है. अर्जुन पुरस्कार विजेता अर्जुन सिंह चीमा को भी पार्टी ने टिकट दिया है.
AAP issues first list for 19 candidates for upcoming Punjab elections (2017) pic.twitter.com/XJwat6zpyf
— ANI (@ANI_news) August 4, 2016
फुल्का को दाखा से, शेरगिल को मोहाली से, बैंस को साहनेवाल से और ब्रिगेडियर राजकुमार को बालाचौल से टिकट दिया गया है.वहीं AAP नें पंजाब चुनाव प्रचार की कमान भगवंत मान को सौंपी है. मान को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.