आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद अब पंजाब में सत्ता का सिरमौर बनना चाहती है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के किसानों के लिए घोषणापत्र जारी किया है, इसमें किसानों को 12 घंटे बिजली मुफ्त देने के साथ ही कई वादे किए गए हैं. केजरीवाल ने कहा कि घोषणापत्र में किसानों और मजदूरों को आत्महत्या करने से बचाने और उनको खुशहाल बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
ये हैं घोषणापत्र में किसानों से केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के वादे-
1) 2018 तक किसानों को कर्जमुक्त किया जाएगा.
2) काम न मिलने पर 10,000 रुपये प्रति महीना दिया जाएगा, जब तक कि काम नहीं मिलेगा.
3) फसल बर्बाद होने पर किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिलेगा.
4) किसान जब मंडी में फसल लेकर आएंगे तो 24 घंटे के अंदर उसे खरीद ली जाएगी और उसका भुगतान 72 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा.
5) किसानों को 12 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी.
6) किसी भी स्थिति में किसानों के घर की कुर्की जब्ती नहीं होगी, कर्ज माफ किया जाएगा.
7) आटा दाल स्कीम में 10 लाख नए परिवारों को शामिल किए जाएगा.
8) दूध, दवाओं और उर्वरकों में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सजा दी जाएगी.
9) 25 हजार डेयरी फार्म खोला जाएगा.
10) सतलज यमुना लिंक के लिए किसानों से ली गई जमीन उनको वापस कर दी जाएगी.
11) साल 1934 का सर छोटूराम अधिनियम लागू करेगी, जिसमें प्रावधान है कि कुल ब्याज मूलधन से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
12) ऐसे सभी कर्ज माफ होंगे, जिसमें किसानों ने मूलधन से दोगुना ब्याज दिया है.
13) जिन किसानों की संपत्ति साहूकारों के कब्जे में है उसे छुड़ाया जाएगा और कर्ज वाले किसानों को घर से बेदखल नहीं किया जाएगा.
14) बेटी की शादी के लिए 51,000 रुपये और बेटी के जन्म पर 21,000 रुपये दिए जाएंगे.
15) वृद्धावस्था पेंशन को 800 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रति महीना किया जाएगा.