पंजाब के नवांशहर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने यहां 38 किलो की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि ये इंटरनेशनल रैकेट के सदस्य हैं, जो पंजाब में नशे की सप्लाई करते थे. पुलिस ने ये भी बताया कि जो हेरोइन बरामद की है, उसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 190 करोड़ रुपये में है.
पुलिस महानिरीक्षक (लुधियाना रेंज) एसपीएस परमार ने बताया कि रविवार को नशे की खेप आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस को अलर्ट किया गया. पुलिस की टीम शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के महलो बाइपास पर वाहन चेकिंग करने लगी. इसी बीच, संदिग्ध ट्रक को रोका गया और चेक किया तो उसमें 38 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 190 करोड़ रुपए है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
टूलबॉक्स में रखी थी 38 किलो हेरोइन
पुलिस का कहना था कि ये रैकेट बड़ा ही शातिर है. नशे की खेप को छिपाकर लाता था, ताकि पुलिस को भनक तक नहीं लग सके. रविवार को जब पूरे ट्रक को खंगाला तो टूलबॉक्स देखकर टीम दंग रह गई. इस टूलबॉक्स में 38 किलो हेरोइन छिपाकर रखी गई थी. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है.
ट्रक चालक और साथी भागे तो दौड़ाकर पकड़ा
हेरोइन पकड़ी गई तो ट्रक चालक और उसके साथी ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर और उसके साथ की पहचान कुलविंदर राम और बिट्टू के रूप में हुई है.
नशे की सप्लाई करते हैं आरोपी
पुलिस का कहना था कि सूचना मिली थी कि एसबीएस नगर निवासी कुलविंदर, बिट्टू, राजेश कुमार और सोमनाथ हेरोइन तस्करी में लिप्त हैं. ये लोग इंटरनेशनल रैकेट से जुड़े हैं और नशे की सप्लाई करते हैं. शुरुआती पूछताछ में कुलविंदर ने बताया कि राजेश ने उसे गुजरात के भुज से हेरोइन लाने के लिए कहा था.
मास्टरमाइंड राजेश पर 19 आपराधिक केस
उसने आगे बताया कि वह जनवरी में श्रीनगर से 30 किलो हेरोइन लाया था. राजेश के कहने पर वह इस साल दिल्ली से एक किलो हेरोइन भी लाया. पुलिस ने कहा कि राजेश और सोमनाथ के बारे में पता किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजेश पर हत्या, ड्रग्स और जालसाजी समेत 19 आपराधिक केस चल रहे हैं.