scorecardresearch
 

ढाबे पर खाना पड़ा महंगा… कस्टडी से फरार हुआ जोबनजीत, गुजरात में पकड़ी गई 200 किलो हेरोइन के मामले में हुआ था गिरफ्तार 

गुजरात में 200 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया जोबनजीत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. गुजरात पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए अमृतसर लाई थी. इस दौरान रास्ते में खाना खाने के लिए वह भी पुलिस के साथ ढाबे में रुका. इसके बाद वह मौका देखकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है. 

Advertisement
X
गुजरात के इन पुलिसकर्मियों को चमका देकर फरार हुआ आरोपी.
गुजरात के इन पुलिसकर्मियों को चमका देकर फरार हुआ आरोपी.

गुजरात में पकड़ी गई 200 किलो हेरोइन मामले में आरोपी जोबनजीत को गिरफ्तार किया गया था. गुजरात पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए अमृतसर लाई थी. इस दौरान वह गुजरात पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है. गुजरात पुलिस के साथ पंजाब पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.  

Advertisement

गुजरात पुलिस जोबनजीत को अमृतसर की कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर आई थी. यहां से पेशी के बाद वापस लौटते समय रास्ते में खाना खाने के लिए पुलिसकर्मी ढाबे पर रुके थे. वहां आरोपी जोबनजीत ने भी खाना खाया. 

यह भी पढ़ें- विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के इशारे पर करते थे हथियार सप्लाई… 7 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

हाथ धोने के बहाने भागा आरोपी 

गुजरात पुलिस के सब इंस्पेक्टर घनशाम ने बताया कि रोटी खाने के बाद जोबनजीत हाथ धोने के लिए गया. इसके बाद वह गुजरात पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया. इसका पता चलते ही गुजरात पुलिस ने पहले अपने स्तर पर आरोपी की तलाश की. मगर, जब कहीं उसका पता नहीं चला, तो आरोपी को पेशी पर लाए पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया.

Advertisement

इस मामले में गुजरात के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी जंडियाला पुलिस को दे दी गई है. अमृतसर पुलिस ने सभी जिला पुलिस अधिकारियों के साथ आरोपी की फोटो शेयर की गई है. इसके साथ ही पंजाब के सभी पुलिस नाको पर पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement