गुजरात में पकड़ी गई 200 किलो हेरोइन मामले में आरोपी जोबनजीत को गिरफ्तार किया गया था. गुजरात पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए अमृतसर लाई थी. इस दौरान वह गुजरात पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है. गुजरात पुलिस के साथ पंजाब पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.
गुजरात पुलिस जोबनजीत को अमृतसर की कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर आई थी. यहां से पेशी के बाद वापस लौटते समय रास्ते में खाना खाने के लिए पुलिसकर्मी ढाबे पर रुके थे. वहां आरोपी जोबनजीत ने भी खाना खाया.
हाथ धोने के बहाने भागा आरोपी
गुजरात पुलिस के सब इंस्पेक्टर घनशाम ने बताया कि रोटी खाने के बाद जोबनजीत हाथ धोने के लिए गया. इसके बाद वह गुजरात पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया. इसका पता चलते ही गुजरात पुलिस ने पहले अपने स्तर पर आरोपी की तलाश की. मगर, जब कहीं उसका पता नहीं चला, तो आरोपी को पेशी पर लाए पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया.
इस मामले में गुजरात के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी जंडियाला पुलिस को दे दी गई है. अमृतसर पुलिस ने सभी जिला पुलिस अधिकारियों के साथ आरोपी की फोटो शेयर की गई है. इसके साथ ही पंजाब के सभी पुलिस नाको पर पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.