भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फूड एंट सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट (Food and Civil Supplies Department) ने एक राइस मिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. विभाग को जानकारी मिली थी कि फतेहगढ़ साहिब जिले के चैहलां गांव में ओंकार राइस ग्राम उद्योग यूनिट-2 द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर मिलिंग कैपेसिटी बढ़वाई गई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने कस्टम मिलिंग पॉलिसी 2022-23 के तहत मिल को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.
विभाग की तरह से बताया गया है कि मैस. ओंकार राइस ग्राम उद्योग यूनिट-2 गांव चैहलां के हिस्सेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. उक्त मिल के हिस्सेदार अन्य सात मिलों में भी हिस्सेदार थे. विभाग की तरफ से कस्टम मिलिंग पॉलिसी 2022-23 के अनुसार कार्रवाई करते हुए इन मिलों को भी डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है. इन मिलों में रखे धान को दूसरी मिलों में शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.