यौन शोषण का दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही उनके 700 एकड़ के साम्राज्य के उत्तराधिकार को लेकर बहस शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि गुरमीत राम रहीम के इतने बड़े साम्राज्य को उनके बेटे जसमीत सिंह इंसान संभालेंगे.
राम रहीम की हरियाणा के सिरसा में लगभग 700 एकड़ खेती की जमीन है. तीन अस्पताल, एक इंटरनेशनल आई बैंक, गैस स्टेशन और मार्केट कॉम्प्लेक्स के अलावा दुनिया में करीब 250 आश्रम हैं. वहीं, राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद से उनके समर्थक उग्र हो गए हैं और तोड़फोड़ व आगजनी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
मामले में 28 अगस्त को राम रहीम को सजा सुनाई जाएगी. इसमें उनको सात साल तक की सजा सुनाई जा सकती है. ऐसे राम रहीम के पास दो विकल्प बचते हैं. पहला यह कि वह जेल में रहकर भी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बने रहें या फिर अपने बेटे जसमीत सिंह इंसान को इसकी जिम्मेदारी सौंप दें.
साल 2007 में राम रहीम ने अपने बेटे जसमीत को अपना उत्तराधिकार नामित किया था. रेप और हत्या मामले में सीबीआई की ओर से केस दायर किए जाने के बाद जसमीत को उत्तराधिकार बनाया गया था. जसमीत की शादी पंजाब के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी से हुई थी. अब उनकी दो बेटियां हैं.
राम रहीम की तीन बेटियां और एक बेटा हैं, जिनके नाम हनीप्रीत इंसान, चरणप्रीत कौर इंसान, अमरप्रीत कौर इंसान और जसमीत सिंह इंसान है. साल 1990 में 23 साल की उम्र में गुरमीत राम रहीम को डेरा सच्चा सौदा का तीसरा प्रमुख नियुक्त किया गया था. शाह मस्ताना महाराज ने डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी.