पंजाब चुनाव में शानदार जीत के बाद अरविंद केजरीवाल की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गढ़ गुजरात पर है और इसलिए उन्होंने चुनाव के नतीजे आने के ठीक एक दिन बाद दिल्ली से विधायकों की टीम गुजरात भेजने की तैयारियां भी कर ली है.
इसके तहत 12 मार्च और 15 मार्च को गुजरात के विभिन्न जिलों में आम आदमी पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली के विधायक और गुजरात के प्रभारी गुलाब सिंह यादव, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज, पार्टी के सीनियर नेता और विधायक दिलीप पांडे, अजय यादव, नरेश यादव और विशेष रवि गुजरात में उपस्थित रहेंगे.
अभी पंजाब में भगवंत मान के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी खत्म नहीं हुआ और इससे पहले ही अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की तरफ अपनी नजर दौड़ाई है. केजरीवाल ने बिना वक्त बर्बाद किए गुजरात में अभी से ही आम आदमी पार्टी के चुनावी बिगुल का शंखनाद किया है और अपने विधायकों को गुजरात भेजने की तैयारियां कर दी है. आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी गुजरात में आने वाले हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव को लेकर कितने गंभीर हैं.
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है. आम आदमी पार्टी के खाते में 92 सीटें आईं हैं. आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) धुरी सीट से 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं.