scorecardresearch
 

केजरीवाल का वायरल फोटो को लेकर अकाली दल का AAP पर हल्लाबोल

आम आदमी पार्टी पर एंटी-नेशनल और एंटी-पंजाब, खालिस्तान समर्थक चरमपंथी ग्रुपों से मिले होने और विदेशों में बैठे रेडिकल ग्रुपों से पंजाब चुनाव के लिए मोटी फंडिंग लेने के आरोप लगाया है.

Advertisement
X
सुखवीर सिंह बादल
सुखवीर सिंह बादल

Advertisement

पंजाब में अकाली दल ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी पर एंटी-नेशनल और एंटी-पंजाब, खालिस्तान समर्थक चरमपंथी ग्रुपों से मिले होने और विदेशों में बैठे रेडिकल ग्रुपों से पंजाब चुनाव के लिए मोटी फंडिंग लेने के आरोप लगाया है. बुधवार को पंजाब के डिप्टी सीएम सुखवीर सिंह बादल ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये आरोप लगाए और गुरुवार को उनकी पत्नी और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने लोकसभा में ये मुद्दा उठाकर पंजाब की राजनीति को गर्मा दिया.

वायरल फोटो को लेकर हंगामा
वहीं आग में घी डालने का काम सोशल मीडिया पर वायरल अरविंद केजरीवाल की चरमपंथी ग्रुप के साथ एक फोटो ने किया, जिसमें वो पंजाब और विदेश से सक्रिय चरमपंथी और खालिस्तान समर्थक ग्रुप अकाल सहाय यूथ फॉरमेशन के नेताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों को लेकर अकाली दल ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर रेडिकल ग्रुपों को पंजाब में बढ़ावा देने के आरोप लगाए. वहीं रेडिकल और खालिस्तान समर्थकों से नजदीकियां होने और उनसे फंडिंग लेने के आरोपों में घिरी आम आदमी पार्टी का उनके पंजाब के बड़े नेता और मोहाली से उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल ने बचाव किया. उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर अकाली दल के पास कोई सबूत है तो वे पेश करे और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को भी उन्होंने फर्जी बताकर नकार दिया.

Advertisement

AAP में अंदरुनी कलह भी तेज
पंजाब चुनावों के लिए टिकटों की पहली लिस्ट के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी में पंजाब में अंदरुनी कलह मचा है और अब पार्टी के लिये नई मुसीबत उनके चरमपंथियों और खालिस्तान समर्थकों से फंडिंग लेने और उनसे नजदीकियां बढ़ाने के आरोपों ने बढ़ा दी है, जिसके लिए पार्टी के नेताओं को रोजाना सफाई देनी पड़ रही है.

Advertisement
Advertisement