दर्जनों भारतीय सैनिकों के हत्यारे पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को दो बार गले लगाने के बाद पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू देश के एक नए खलनायक बन बन गए हैं.
जनरल बाजवा को झप्पी देने के बाद सिद्धू ने उसे सही साबित करने की कोशिश जरूर की लेकिन वह कामयाब नहीं हुए. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद सिद्धू के इस कदम को कदम को गलत करार दे चुके हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा था कि जनरल बाजवा की ड्रेस पर बकायदा उनका नाम खुदा था इसलिए उनको गले लगाने की गलती नहीं की जानी चाहिए थी.
देश की धरती पर वापिस कदम रखते ही सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वह नए विवाद के बाद मीडिया से बचते नजर आ रहे हैं. सोमवार को जब उनसे जवाब मांगा गया तो सिद्धू यह कह कर चलते बने कि जब उनको जवाब देना होगा तो वह सबको देंगे और ठोक कर जवाब देंगे.
लेकिन हाल फिलहाल नवजोत सिंह सिद्धू के पास उन दर्जनों सवालों का जवाब नहीं है जिनके चलते वह अब भारतीय राजनीति का एक नया खलनायक बन गए हैं. यह सवाल सिर्फ राजनीतिज्ञ ही नहीं पूछ रहे बल्कि पाकिस्तान सेना की गोली खाकर शहीद हुए उन सैकड़ों शहीद जवानों के परिवार भी पूछ रहे हैं कि आखिर उनके हत्यारे को गले लगाने की क्या जरूरत थी.
उधर जब सिद्धू से जुड़े नए विवाद को लेकर पंजाब की एक प्रमुख विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल से बात की गई तो पार्टी ने सिद्धू के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग कर डाली. सिद्धू को आड़े हाथ लेते हुए शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता और महासचिव डॉक्टर दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि जब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद सिद्धू के कदम को गलत करार दे चुके हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस मामले पर चुप क्यों हैं.
चीमा ने कहा, 'अब तो मैं समझता हूं कि हमारे कहने की कोई जरूरत ही नहीं रह गई क्योंकि उनके खुद के मुख्यमंत्री ने कह दिया है कि पाकिस्तान सेना प्रमुख के साथ इस तरह का व्यवहार करना सही नहीं था. हमने तो यह बात उनसे पहले कह दी थी कि अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि आप हिंदुस्तान की अवाम को, हमारे जवानों को जो देश के लिए शहीद हुए हैं और उनके परिवार को आप क्या संदेश देना चाहते हैं. लेकिन अब तो कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने खुद बोल दिया अब देखने वाली यह है कि कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी राहुल गांधी क्या फैसला लेते हैं.'
चीमा ने कहा कि राहुल गांधी हर रोज पार्लियामेंट में जवानों के लिए बहुत सी बातें करते हैं, देश के लिए बहुत सी बातें करते हैं, कश्मीर के लिए बहुत सी बातें करते हैं इसलिए अब समय आ गया है कि उनका खुद का लीडर पाकिस्तान में जो कुछ करके आया है तो उनको बताना चाहिए कि पार्टी की तरफ से वह क्या एक्शन लेने वाले हैं.'