scorecardresearch
 

पंजाब में फिल्म 'नानक शाह फकीर' पर दो महीने का बैन

पंजाब सरकार ने बुधवार को फिल्म 'नानक शाह फकीर' पर दो महीने की रोक लगा दी है. सिखों के बीच फिल्म को लेकर व्यापक नाराजगी के मद्देनजर सरकार ने ये आदेश दिया है. गुरु नानक देव की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी.

Advertisement
X
FILM NANAK SHAH FAKIR POSTER
FILM NANAK SHAH FAKIR POSTER

पंजाब सरकार ने बुधवार को फिल्म 'नानक शाह फकीर' पर दो महीने की रोक लगा दी है. सिखों के बीच फिल्म को लेकर व्यापक नाराजगी के मद्देनजर सरकार ने ये आदेश दिया है. गुरु नानक देव की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी.

Advertisement

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. इसके दो दिन बाद अकाली दल सरकार का ये फैसला आया है. एसजीपीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी.

एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह के मुताबिक फिल्म में सिखों के सिद्धांत और मर्यादाओं का उल्लंघन किया गया है.

सरकार की ओर से जारी बयान में इंटेलिजेंस रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि फिल्म रिलीज से राज्य की शांति भंग हो सकती थी. सरकार की प्रेस रिलीज में लिखा गया है, 'इंटेलिंजेस रिपोर्ट के आधार पर लोगों की भवनाओं और उनकी धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हुए सरकार ने फिल्म की स्क्रिनिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पर दो महीने की रोक लगा दी है.'

Advertisement
Advertisement