पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नवजोत सिद्धू के बयान पर अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने तंज कसा है. चंदूमाजरा ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि एक मंत्री अपने मुख्यमंत्री को नहीं मानता, तो फिर वो मंत्री कैसे रह सकता है? इसी के साथ चंदूमाजरा ने सिद्धू का इस्तीफा भी मांगा.
अकाली सासंद ने कहा, 'ये कैप्टन अमरेंद्र सिंह का इम्तिहान है कि एक मंत्री उनको मुख्यमंत्री नहीं मानता, फिर कैसे उसे मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. सिद्धू के तमाशे पर कैप्टन को जवाब देना चाहिए.' चंदूमाजरा ने कहा, 'पंजाब के मंत्रियों को भी साफ करना चाहिए कि ऐसे मंत्री के साथ वो कैसे रह सकते हैं जो अपने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री नहीं मानता.'
चंदूमाजरा ने कहा, 'सिद्धू इस तरह से पाकिस्तान की तारिफ कर रहे हैं जैसे वो पाकिस्तान के प्रवक्ता हों. वे पाकिस्तान की तारिफ कर रहे हैं और भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम कर रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सिद्धू के बीच मैच फिक्सिंग या फिर कोई समझौता हुआ है. लगता है इमरान खान पाकिस्तान की कैबिनेट में सिद्धू को जगह देने वाले हैं, तभी वे अपने सीएम अमरिंदर सिंह के खिलाफ बोलने का रिस्क रहे हैं. इसलिए सिद्धू को तय करना है कि वे पाकिस्तान से चुनाव लड़ना चाहते हैं या भारत से.'
अभी हाल में सिद्धू ने कहा था कि राहुल गांधी उनके कैप्टन हैं और वे राहुल गांधी के सिपाही हैं न कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के. उनके इस बयान पर पंजाब कांग्रेस के नेता विरोध में उतर आए और उनका इस्तीफा मांगने लगे.