scorecardresearch
 

चंडीगढ़: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर अकालियों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेताओं और वर्कर्स ने पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) के चंडीगढ़ स्थित आवास के बाहर धरना दिया. इस दौरान अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया.

Advertisement
X
फोटो सौ. (ANI)
फोटो सौ. (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SAD के नेताओं और वर्कर्स का सीएम आवास के बाहर धरना
  • पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर धरना
  • पुलिस ने किया लाठीचार्ज, खूब हुआ हंगामा

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) के चंडीगढ़ स्थित आवास के बाहर धरना दिया. उन्होंने पंजाब में पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों को कम करने की मांग की.

Advertisement

इस दौरान अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया.

सुखबीर ने कहा कि पंजाब सरकार को तुरंत 10 रुपये पेट्रोल और 10 रुपये डीजल के दाम कम करके राहत देनी चाहिए. क्योंकि अगर सरकार का खजाना भरा है, तो इसके लिए फैसला आज ही लिया जाना चाहिए.

बता दें, पंजाब में 6 नवंबर को पेट्रोल का दाम 105.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल का दाम 88.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं, राजधानी चंडीगढ़ में डीजल 80.90 और पेट्रोल का दाम बढ़कर 94.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

केंद्र सरकार ने देशभर में पेट्रोल के दाम पांच रुपये और डीजल के दाम 10 रुपये कम कर एक तोहफा दिया है. लेकिन केंद्र सरकार का यह तोहफा पंजाब के पेट्रोल पंप मालिकों पर भारी पड़ गया है. दरअसल, पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर वैट ज्यादा होने के कारण पड़ोसी प्रदेश हिमाचल, हरियाणा और चंडीगढ़ की अपेक्षा यहां कीमतें अधिक हैं.

Advertisement

इसलिए बॉर्डर पर सटे पेट्रोल पंप से तेल लेने की जगह पंजाब के लोग दूसरे प्रदेशों का रुख कर रहे हैं. पंजाब के मुकाबले चंडीगढ़ में पेट्रोल 11.64 रुपये लीटर सस्ता है. हिमाचल में 11.57 रुपये और हरियाणा में 10.60 रुपये सस्ता है. अगर पंजाब सरकार ने जल्द अपने वैट को कम नहीं किया तो आने वाले दिनों में बॉर्डर से सटे पेट्रोल पंप ठप होने की कगार पर पहुंच जाएंगे.

(इनपुट- ललिता शर्मा)

Advertisement
Advertisement