कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि पंजाब में ड्रग्स कारोबार का बोलबाला है. मैंने पहले यह बात कही तो अकाली दल ने बयान का मजाक उड़ाया था. राहुल ने मोहाली के जिरकपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान ये बातें कही.
Drug problem is a very serious issue in Punjab,has always been.When I said this earlier Akali Dal made fun of me-Rahul Gandhi
— ANI (@ANI_news) April 16, 2016
ड्रग्स की गंभीर समस्या को नजरअंदाज नहीं करेंगे
उन्होंने कहा कि पंजाब में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो हम कुछ ही महीनों में ड्रग्स के धंधे को खत्म कर देंगे. मौजूदा सरकार इस बड़ी गंभीर समस्या को नजर अंदाज कर रही है. राहुल गांधी ने कहा कि हम पंजाब में नई किस्म की सरकार देना चाहते हैं. वह सरकार जो लोगों को लेकर संवेदनशील रहे.
When our govt comes here, the problem of drugs will be solved in months, the present govt ignores it: Rahul Gandhi pic.twitter.com/ChagCogdXt
— ANI (@ANI_news) April 16, 2016
किसानों को तुरंत मिले उनका हक
किसानों के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि उन्हें फसलों की कीमत 5-6 महीनों के बाद नहीं, तुरंत मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब को कोई बदनाम नहीं कर सकता. यह राज्य देश का दिल है. पंजाब देश को जिंदगी देता है. इसके लिए मेरे दिल में जगह है और मैं पंजाब की मदद करना चाहता हूं.
Farmers of Punjab must get the money for their produce immediately, not after 5 or 6 months-Rahul Gandhi pic.twitter.com/FIcrpAQ8Qu
— ANI (@ANI_news) April 16, 2016