अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने आम आदमी पार्टी (AAP) के 3 मंत्रियों पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मंत्रियों पर कमरे का किराया मांगने पर नाराज होकर होटल के खिलाफ नोटिस जारी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है.
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के तीन मंत्री अमृतसर में एक होटल में कुलचे खाने गए. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वहां पर होटल के मैनेजर ने उनसे कमरे का किराया मांग लिया तो इस बात से नाराज होकर अगले दिन होटल को 3 नोटिस भिजवाए गए.
मजीठिया ने कहा कि एम.के होटल को प्रदूषण, उत्पाद शुल्क अधिनियम और यहां तक कि भोजन की गुणवत्ता से संबधित नोटिस भेजे गए हैं. यह बेहद हैरानी की बात है कि आम आदमी के मंत्रियों ने होटल के सामने कुल्चे वाले के सामने जमीन पर कुल्चे खाना उचित नहीं समझा, लेकिन उसे होटल में ले गए और कमरे को किराया दिए बिना एक निजी कमरे में खाना चाहते थे.
उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि तीन मंत्रियों हरपाल चीमा, मीत हेयर, अमन अरोड़ा ने अपना प्रभाव इस्तेमाल करते हुए होटल मालिक को बार-बार नोटिस देकर परेशान किया, जिससे मालिक को उसके खिलाफ अवैध कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होना पड़ा.