शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने दावा किया है कि जिस पूर्व आतंकी नारायण सिंह चौरा ने सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाई थी, वह अमृतसर में एक पुलिस अधिकारी से हाथ मिलाते हुए देखा गया था. मजीठिया ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हमलवार चौरा को एक व्यक्ति से मिलते और बातचीत करते हुए दिखाया गया है, इस बारे में शिअद नेता ने दावा किया कि हमलावर जिस शख्स से हाथ मिला रहा है वह एसपी हरपाल सिंह थे.
मजीठिया ने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर को संबोधित करते हुए पोस्ट किया कि जब सुखबीर सिंह बादल सेवा कर रहे थे, तब आपके पुलिस अधीक्षक हरपाल सिंह पूर्व आतंकी नारायण चौरा से हाथ मिला रहे थे. इस बारे में आप कब बोलेंगे? क्या आपके पास कोई जवाब है?
बता दें कि बुधवार को सुखबीर सिंह बादल उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के पूर्व आतंकवादी चौरा ने सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाई थी, जो नीली 'सेवादार' वर्दी पहने हुए थे और हाथ में भाला लिए हुए थे.
स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलने और शिअद के आरोपों पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबसे पहले मैं पंजाब पुलिस को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने अपनी सतर्कता से इतनी बड़ी घटना को नाकाम कर दिया. यह पूरे देश के लिए एक उदाहरण है कि अच्छी पुलिसिंग कितनी बड़ी घटना को नाकाम कर सकती है. यह घटना दिखाती है कि पंजाब और पंजाबियत को बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है. हमें इस साजिश को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देना चाहिए.
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब पुलिस अच्छा काम कर रही है. भाजपा और मीडिया के कुछ लोग पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर आवाज उठा रहे हैं, पंजाब पुलिस ने उन्हें दिखा दिया कि उनकी सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना को नाकाम कर दिया गया. मैं उनसे आग्रह करना चाहूंगा कि वे दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में भी बोलें.
बता दें कि सुखबीर बादल पर अटैक करने वाले नारायण सिंह को अमृतसर की अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है.